Oppo Reno 9A : रेनो सीरीज का एक और सुपर फोन लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

mandara
Published:

Oppo Reno 9A : चीन स्थित ओप्पो ने रेनो सीरीज़ में एक और आकर्षक स्मार्टफोन पेश किया है। Oppo Reno 9A गैजेट मार्केट में लॉन्च हो गया है। प्रीमियम लुक, डिजाइन फीचर्स इस फोन की खासियत हैं। 48 मेगापिक्सल वाला ट्रिपल रियर कैमरा नए ओप्पो रेनो फोन की विशेषताओं में से एक है। नया फोन, जिसकी मार्केटिंग जापान में की जाती है, जल्द ही भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा।

Oppo Reno 9A के फीचर्स

डिस्पले

6.4 इंच फुलएचडी प्लस रेजॉल्यूशन वाला एमोलेड डिस्प्ले ओप्पो रेनो 9ए में मिलता है। जैसा कि पहले बताया गया है, यह 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 13 आधारित कलर ओएस 13 देखने को मिलता है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का दमदार Snapdragon 695 5G SoC है। साथ में ग्राफिक्स आदि की प्रोसेसिंग के लिए Adreno A61 जीपीयू दिया गया है। इसमें 8 जीबी रैम मिलती है। फोन स्टोरेज में से भी 8 जीबी स्पेस को रैम की तरह इस्तेमाल कर सकता है। इस वजह यह 16 जीबी रैम फीचर पेश करता है।

कैमेरा

कैमरा स्पेक्स देखें तो यह रियर में ट्रिपल कैमरा के साथ आता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन लेंस है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल सेंसर है। क्लोजअप शॉट्स के लिए 2 मेगापिक्सल का मेक्रो शूटर भी इसमें दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग का काम 16 मेगापिक्सल का कैमरा करता है जो फ्रंट में मौजूद है। फोन में 5000एमएएच बैटरी है जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग है। यह 39 घंटे का ऑडियो प्लेबैक टाइम और 20 घंटे का वीडियो प्लेबैक सिंगल चार्ज में दे सकता है।

कीमत

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Bluetooth 5.1, Wi-Fi, NFC, OTG, बीडू, 3.5mm जैक, GPS, GLONASS, USB Type-C आदि का सपोर्ट है। यह इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस होकर आता है। इसके अलावा इसमें फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है जो सिक्योरिटी को और अधिक पक्की करता है। फोन को IPX8 रेटिंग के माध्यम से वॉटर रसिस्टेंट बनाया गया है। इसके डाइमेंशन 160x74x7.8mm और वजन 183 ग्राम है।

Oppo Reno 9A फिलहाल जापान में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के लिए JPY 41,980 (लगभग 25,000 रुपये) है। यह मून व्हाइट और नाइट ब्लैक शेड्स में आता है। यह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे Rakuten, YMobile, और Iijmio आदि पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। फोन की सेल 22 जून से शुरू होने वाली है।

ज़रूर पढ़ें : India Post GDS Recruitment 2023 : भारतीय डाक विभाग पदों पर निकली हैं भर्तियां, जल्द करें अप्लाई

Slide Bunch News