POCO C55 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 10 हजार से भी कम

mandara
Published:

POCO C55 : भारत में POCO C-सीरीज में POCO C55 स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है, जो एक किफायती स्मार्टफोन है। यह एक लो बजट स्मार्टफोन है जो सिर्फ 9,499 रुपये की शुरूआती कीमत पर बाजार में उतारा गया है। आज यानी 21 फरवरी, मंगलवार को पोको ने पोको सी55 (POCO C55) को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। पोको सी55 में 50MP Camera, 6GB RAM, MediaTek Helio G85 चिपसेट और 5,000mAh Battery जैसे फीचर्स मिलते हैं जिनकी फुल डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

POCO C55 के फीचर्स

Launch Offers – पोको ने 4GB + 64GB वैरिएंट पर पहले दिन 500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट पेश किया है। साथ ही, स्मार्टफोन निर्माता ने SBI, HDFC और ICICI डेबिट या क्रेडिट कार्ड का यूज करने वाले ग्राहकों के लिए क्रमशः 4GB + 64GB और 6GB + 128GB वेरिएंट पर 500 रुपये और 1,000 रुपये के बैंक ऑफर की घोषणा की है। इससे पहले दिन की प्रभावी कीमत घटकर 8,499 रुपये और 9,999 रुपये रह जाएगी।

कैमरे – जहां तक कैमरे का सवाल है तो दो रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरे लेंस के बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ नाइट समेत कई सारे मोड्स मिलेंगे।

बैटरी – Poco C55 में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10W की चार्जिंग है। फोन को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP52 की रेटिंग मिली है। फोन के रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में Wi-Fi, 4G, ब्लूटूथ 5.1, GPS और माइक्रो यूएसबी पोर्ट है।

ज़रूर पढ़ें : Lava Yuva Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

मीडियाटेक हीलियो जी85 – POCO C55 एंडरॉयड 12 आधारित मीयूआई 13 पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 आक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करता है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एआरएम माली जी52 एमसी2 जीपीयू मौजूद है। यह पोको फोन LPDDR4X RAM टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है।

कीमत – Poco C55 की कीमत 9,499 रुपये रखी गई है। इस कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी, वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है। फोन को कूल ब्लू, फॉरेस्ट ग्रीन और पावर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। Poco C55 की बिक्री 28 फरवरी से होगी। बैंक ऑफर के साथ फोन को 8,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदने का मौका मिलेगा। वहीं टॉप वेरियंट 9,999 रुपये में मिलेगा।

Slide Bunch News