Samsung Galaxy M14 5G : Samsung ने भारत में लॉन्च किया सस्ता 5G फोन, जानें अन्य फीचर्स

mandara
Published:

Samsung Galaxy M14 5G : सैमसंग (Samsung) ने भारतीय गैजेट बाजार में कई स्मार्टफोन लॉन्च किए। खासकर लोगों की जरूरत के हिसाब से बजट कीमत और प्रीमियम और मिड कीमत वाले फोन सैमसंग गैलेक्सी सीरीज की खासियत हैं। जबकि गैलेक्सी एस प्रीमियम सीरीज़ है, गैलेक्सी ए एक मिड-बजट फोन है और गैलेक्सी एम सीरीज़ कई तरह के बजट-कीमत वाले फोन पेश करती है। सैमसंग ने गैलेक्सी एम सीरीज में नया एम14 5जी फोन लॉन्च कर दिया है। सैमसंग Exynos 1330 प्रोसेसर के साथ गैलेक्सी M14 5G फोन, 4GB + 128GB वर्जन Samsung Galaxy M14 5G की कीमत ₹13,490, 6GB + 128GB वर्जन वाले Samsung Galaxy M14 5G की कीमत ₹14,990 है।

Samsung Galaxy M14 5G के फीचर्स

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने सोमवार (17 अप्रैल) को भारत में सैमसंग गैलेक्सी M14 5G लॉन्च कर दिया है। बजट सेगमेंट में आने वाले इस स्मार्टफोन में वॉयस फोकस फीचर दिया गया है, जो आईफोन में मिलने वाले वॉयस आइसोलेशन की तरह काम करता है। सैमसंग का दावा है कि ये फीचर कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करेगा। इसकी मदद से कॉलिंग के दौरान यूजर को भीड़-भाड़ वाली जगह पर शोर सुनाई नहीं देगा।

डिस्प्ले

सैमसंग गैलेक्सी M14 5G में 6.6 इंच का HD+ IPC LCD इनफिनिटी-U डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1080 x 2408 पिक्सल है और ये 90Hz के रिफ्रेश रेट पर काम करता है।

कैमेरा

गैलेक्सी M14 5G में f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर भी शामिल है. फ्रंट में, गैलेक्सी M14 5G में f/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का कैमरा है।

बैटरी

सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, इसके साथ 25 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। हालांकि, फोन में बॉक्स के साथ चार्जर नहीं मिलेगा। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, NFC और GPS के साथ USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट मिलता है।

कीमत

सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी को ब्लू, डार्क ब्लू और सिल्वर कलर में पेश किया गया है। फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,490 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,990 रुपये रखी गई है। फोन को 21 अप्रैल से सैमसंग की वेबसाइट, अमेजन इंडिया और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

Slide Bunch News