Tech Tips: अगर आपके स्मार्टफोन का डिस्प्ले क्रैक हो गया है तो इसे ठीक करने के लिए यह है ट्रिक

mandara
Published:

Tech Tips : आज स्मार्टफोन (Smartphone) खरीदने से ज्यादा मुश्किल उसे बनाए रखना है। यहां तक ​​कि बड़े डिस्प्ले वाले आधुनिक मोबाइल भी कभी-कभी खराब हो जाते हैं, चाहे उनका रखरखाव कैसा भी हो। इसका मतलब यह नहीं है कि मोबाइल आपके हाथ से गिर जाए। लगातार इस्तेमाल या रफ यूज से नुकसान हो सकता है। अगर डिस्प्ले पर स्क्रीन कवर लगा भी दिया जाए तो यह कई बार काम नहीं आता है। ऐसे में रोजाना इस्तेमाल के दौरान स्मार्टफोन पर स्क्रैच पड़ जाते हैं। तो इस आर्टिकल में बताया गया है कि कैसे आसानी से अपने फोन पर लगे स्क्रैच (Scrach) को हटाया जा सकता है।

एग वाइट (Egg white)

जी हां, फोन के स्क्रेच को दूर करने के लिए आप एग वाइट और पोटैशियम सल्फेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। दोनों को मिला लें। और इस मिश्रण से स्मार्टफोन की स्क्रीन को पोंछ लें।

टूथपेस्ट (Toothpaste)

टूथपेस्ट का इस्तेमाल लोग दांतों को साफ करने के लिए करते हैं लेकिन, ये आपके फोन की स्क्रीन को ठीक करने में भी काफी काम आएगा। इसके लिए आपको स्क्रीन के क्रैक पार्ट में टूथपेस्ट लगाना है। इसके बाद आपको इसे आराम से रगड़ना है और कुछ समय के लिए छोड़ देना है।

बेकिंग सोडा (Baking soda)

बेकिंग सोडा स्क्रैच हटाने का एक बेहतरीन तरीका है. एक बाउल में पानी और बेकिंग सोडा मिलाएं। इन दोनों का महीन पेस्ट बना लें और एक सूती कपड़े की मदद से खरोंच को हटा दें।

स्क्रैच रिमूवल क्रीम (Scrach removal cream)

बाजार में कई कार स्क्रैच रिमूवल क्रीम मौजूद हैं। इनमें से किसी एक का उपयोग करके अपने फोन के डिस्प्ले स्क्रैच से छुटकारा पाएं।

बेबी पाउडर (Baby Powder)

क्या आप जानते हैं कि आप बेबी पाउडर से डिस्प्ले पर लगे स्क्रैच भी हटा सकते हैं? एक बाउल में पानी और बेबी पाउडर मिलाएं। दोनों का महीन पेस्ट बना लें और इसे एक सूती कपड़े की मदद से खरोंच वाली जगह पर लगाएं।

ज़रूर पढ़ें : Google Pixel 7a जल्द होगा भारत में लॉन्च, फ्लिपकार्ट से होगी बिक्री

Slide Bunch News