UPI Lite : Patym के बाद PhonePe भी लॉन्च किया यूपीआइ लाइट, जानें इसमें क्या है खास

mandara
Published:

UPI Lite : PhonePe ने अपने पेमेंट ऐप में UPI लाइट फीचर लागू किया है, जिसे पब्लिक यूज के लिए लॉन्च किया गया है। पेटीएम ने मार्च में यूपीआई लाइट फीचर लॉन्च किया था। पेमेंट प्लेटफॉर्म पर वॉलेट के साथ UPI लाइट भी होगा। यूपीआई वॉलेट और यूपीआई लाइट दोनों में लगभग एक जैसी विशेषताएं हैं, लेकिन यूपीआई लाइट में केवल 200 रुपये तक का लेनदेन संभव है। UPI Wallet और UPI Lite की वजह से बैंकों पर अनावश्यक बोझ कम हो सकता है। पैसों के लेन-देन में भी सुविधा होगी।

UPI Lite की आवश्यकता क्यों है?

यूपीआइ लाइट फीचर को पेटीएम और फोनपे जैसे यूपीआई ऐप में एक्टिवेट किया जा सकता है। यूपीआई सिस्टम विकसित करने वाली नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन भी यूपीआई लाइट लेकर आई है। यह एक ऑन-डिवाइस सुविधा है। इसकी तुलना पेटीएम और फोनपे के वॉलेट से की जा सकती है। यूपीआई लाइट का इस्तेमाल 200 रुपये तक के लेनदेन के लिए किया जा सकता है। UPI Lite में किसी भी समय अधिकतम 200 रुपये की राशि रखी जा सकती है। जब हम भुगतान करते हैं, तो एक नियम है कि यदि राशि 200 रुपये से कम है तो यूपीआई लाइट को डिफ़ॉल्ट विकल्प बनाया जाना चाहिए।

पेमेंट ऐप में पेमेंट करने के लिए तीन विकल्प हैं। एक डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर है, दूसरा वॉलेट फीचर है, दूसरा यूपीआई लाइट फीचर है। जब लेन-देन के दौरान वॉलेट और लाइट में पैसा पर्याप्त नहीं होता है, तो पैसे को बैंक से स्थानांतरित करने की आवश्यकता होती है। इससे बैंकों पर कुछ बोझ पड़ेगा। बैंक के माध्यम से लेन-देन करते समय पिन नंबर दर्ज करना होता है। यदि लेनदेन एक ही यूपीआई वॉलेट और यूपीआई लाइट के माध्यम से किया जाता है तो बैंक खाता पासवर्ड दर्ज करने की कोई आवश्यकता नहीं है। वॉलेट या लाइट एक तरह से पर्स की तरह होता है जिसमें आप पैसे रखते हैं। पैकेट में कुछ पैसे रख दें और खर्च में इस्तेमाल कर लें। इसी तरह, अगर आप बैंक खाते से कुछ पैसे पहले ही वॉलेट या लाइट में डाल देते हैं, तो बार-बार बैंक प्रणाली का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं है।

PhonePe पर यूपीआई लाइट को ऐसे करे एक्टिवेट

भुगतान ऐप में प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट के रूप में वॉलेट और UPI लाइट है। पेटीएम और फोनपे दोनों में ये विशेषताएं हैं। यूपीआई लाइट को 2,000 रुपये तक का रिचार्ज किया जा सकता है। आप जितने चाहें उतने पैसे वॉलेट में भेज सकते हैं।

स्टेप 1: फोनपे ऐप खोलें।

स्टेप 2: ऐप की होम स्क्रीन पर यूजर्स को UPI LITE को इनेबल करने का विकल्प मिलेगा।

स्टेप 3: उपयोगकर्ता इसे यूपीआई लाइट में जोड़ने के लिए अमाउंट दर्ज करते हैं और बैंक खाते का चयन करते हैं।

स्टेप 4: उपयोगकर्ता यूपीआई पिन दर्ज करते हैं और यूपीआई लाइट खाता सफलतापूर्वक एक्टिवेट हो जाता है।

ज़रूर पढ़ें : Ola Refund : Ola का बड़ा एलान! ग्राहकों को 130 करोड़ रुपये रिफंड..

Slide Bunch News