Vivo V30 5G जल्द होगा लॉन्च, सामने आई पहली झलक, यहाँ जानें डीटेल

karthik
Published:

Vivo V30 5G का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। यह पावरफुल कैमरा-चिपसेट और स्टाइलिश लुक के साथ मार्केट में जल्द एंट्री लेने वाला है।

आने वाला स्मार्टफोन

Vivo अपनी V30 सीरीज को बढ़ाने की तैयारी में है। जल्द ही ग्लोबल मार्केट में वीवो V30 5G लॉन्च हो सकता है। बता दें कि यह डिवाइस लंबे समय से सुर्खियां बटोर रहा है और इसे बीआईएस समेत कई सर्टिफिकेशन वेबसाइटों पर देखा गया है। वी30 सीरीज का पहला स्मार्टफोन, वीवो V30 Lite 5G, दिसंबर 2023 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है और भारत में इसकी पेशकश जून-जुलाई में हो सकती है।

वीवो V30 5G के बारे में

Vivo फिलीपींस ने टीजर जारी करते हुए V30 सीरीज की घोषणा की है, जो वीवो वी29 सीरीज का सक्सेसर है। फोन मार्केट में एक स्लिम और स्टाइलिश डिजाइन के साथ प्रवेश कर सकता है और यह पावरफुल परफॉरमेंस, कैमरा, और चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है। टीजर में डिवाइस को कर्व्ड स्क्रीन और पंच होल कटआउट के साथ दिखाया गया है, लॉन्च डेट की घोषणा अब तक नहीं की गई है।

वीवो V30 Lite की विशेषज्ञता

Vivo v30 लाइट 6.65 इंच फुल एचडी प्लस E4 AMOLED स्क्रीन के साथ आता है और इसमें स्नैपड्रैगन 695 SoC है। डिवाइस में 64 मेगापिक्सल OIS प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड, और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा हैं। फ्रंट में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है, और 4800mAh बैटरी के साथ 44W चार्जिंग सपोर्ट भी है।

यह भी पढ़े : Skin Whitening घर पर बनाए Korean Rice Cream

Slide Bunch News