Vivo Y35+5G : Vivo ने भारत में एक सात लॉन्‍च की दो स्मार्टफोन, जानिए कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ

mandara
Published:

Vivo Y35+5G : मशहूर कंपनी वीवो ग्लोबल मार्केट में एक के बाद एक नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। कंपनी, जिसने पिछले हफ्ते भारत में Vivo Y36 नाम से एक आकर्षक स्मार्टफोन लॉन्च किया था, ने अब चीनी बाजार में Vivo Y35+ 5G और Vivo Y35m+ 5G स्मार्टफोन पेश किए हैं। हालांकि यह एक बजट फोन है, लेकिन यह एक आकर्षक कैमरा और एक शक्तिशाली बैटरी सहित उत्कृष्ट सुविधाओं से लैस है। कुछ दिनों बाद यह भारत भी पहुंच जाएगा। यहां जानिए इस फोन की कीमत, पूरे फीचर्स की जानकारी।

Vivo Y35+5G के स्पेसिफिकेशन

डिस्पले

Vivo Y35+ 5G और Vivo Y35m+ 5G स्मार्टफोन में 2388×1080 पिक्सल के स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ जारी किया गया। ये दोनों फोन ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 6020SoC प्रोसेसर पर चलते हैं। Mali-G57 GPU सपोर्ट इस फोन की खासियत है।

कैमेरा

कैमरे की बात करें तो, Vivo Y35+ 5G और Vivo Y35m+ 5G स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप होगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।

बैटरी

ये स्मार्टफोन लंबे समय तक चलने वाली 5,000mAh की बैटरी से संचालित होते हैं जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी एसए/एनएसए, 4जी एलटीई, ड्यूल नैनो सिम कार्ड, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई 802.11 b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.1, OTG, GPS, Beidou, GLONASS, गैलीलियो, 3.5 एमएम ऑडियो शामिल हैं। जैक दिया।

कीमत

चीन में Vivo Y35+ 5G स्मार्टफोन को केवल एक स्टोर में पेश किया गया है। इसके 6GB रैम और 128GB विकल्प की कीमत CNY 1,399 है। यानी भारत में इसकी कीमत करीब 16,400 रुपये है। शायद यह स्टार रिंग ब्लैक, साल्ट लेक ब्लू और नेबुला पर्पल कलर ऑप्शन में आता है। अब 8GB रैम और 128G स्टोरेज विकल्प वाले Vivo Y35m + 5G स्मार्टफोन की कीमत CNY 1,599 युआन (भारत में लगभग 18,700 रुपये) है।

ज़रूर पढ़ें : Tecno Camon 20 Series के तीन स्मार्टफोन बजट कीमतों में हुए लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत

Slide Bunch News