Vivo Y78+ 5G स्मार्टफोन ने बाजार में ली एंट्री, जानें खासियत और किमत

mandara
Published:

Vivo Y78+ 5G : ग्लोबल मार्केट में आज एक के बाद एक नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। कम कीमत में बेहतरीन कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर वाले मोबाइल खूब बिक रहे हैं। इसी कड़ी में मशहूर कंपनी वीवो ने एक नया मोबाइल पेश किया है। जिस कंपनी ने कुछ महीने पहले अपनी Y सीरीज़ (Y Series) में वीवो Y100 (Vivo Y100) नाम से कलर चेंजिंग फोन पेश किया था, उसने अब उसी Y सीरीज़ के तहत एक और नया फोन वीवो Y78+ 5G (Vivo Y78+ 5G) लॉन्च किया है। यह एक आकर्षक कैमरा और दमदार बैटरी सहित बेहतरीन फीचर्स वाला एक मिड-रेंज फोन है। यहां जानिए इस फोन की कीमत, पूरे फीचर्स की जानकारी।

Vivo Y78+ 5G के फीचर्स

डिस्प्ले

इस फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो वीवो Y78+ स्मार्टफोन में 1,080 x 2,400 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट है और यह ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 (Snapdragon 695) प्रोसेसर द्वारा संचालित है। यह Android 13 पर आधारित FunTouch 3 OS सपोर्ट के साथ काम करेगा।

कैमरा

वीवो वाई78+ 5जी (Vivo Y78+5G) स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप है। इनमें मुख्य कैमरा 50 मेगा पिक्सल सेंसर के प्राइमरी कैमरे से लैस है। दूसरा कैमरा 2 मेगा पिक्सल का सेंसर है। इसके अलावा 8 मेगा पिक्सल सेंसर क्षमता वाला सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। कैमरा फीचर्स में नाइट मोड, पोर्ट्रेट लाइट इफेक्ट, वीडियो फेस ब्यूटी और कई अन्य एडिटिंग ऑप्शन खास हैं।

बैटरी

यह 5,000mAh की बैटरी द्वारा संचालित है जो लंबे समय तक चलती है। यह 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G सपोर्ट शामिल है। साथ ही ब्लूटूथ 5.0, 4जी एलटीई, वाई-फाई, 5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।

कीमत

वीवो Y78+ स्मार्टफोन को वर्तमान में विदेशों में तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 8GB RAM + 128GB वैरिएंट की कीमत CNY 1,599 है, जो भारत में लगभग 19,999 रुपये की अनुमानित कीमत है। शायद 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए CNY 1,799 (भारत में 21,300 रुपये) और 12GB RAM + 256GB वैरिएंट के लिए CNY 1,999 (23,700 रुपये)। कंपनी ने कहा कि यह फोन, जो फिलहाल चीन में पेश किया गया है, आने वाले दिनों में भारत भी आएगा।

ज़रूर पढ़ें : Google Pixel 6a: मात्र 749 रुपये Google Pixel 6a स्मार्टफोन सस्ते में खरीद सकते हैं, इस बंपर ऑफर से न चूकें

Slide Bunch News