Xiaomi 13 Pro 120W फास्ट चार्जिंग के साथ जबरदस्त फीचर्स ने बनाया दीवाना जानिए इसकी डिटेल

mandara
Published:

Xiaomi 13 Pro : लीक और अफवाहों के बाद, चीनी स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi ने बार्सिलोना में MWC (मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस) 2023 में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन शाओमी 13 प्रो लॉन्च कर दिया है। इसमें Xiaomi 13 Pro भारत आ रहा है। इस सीरीज में Xiaomi 13, Xiaomi 13 Pro और Xiaomi 13 Lite स्मार्टफोन शामिल हैं। प्रो संस्करण को Xiaomi 12 प्रो के उत्तराधिकारी के रूप में लॉन्च किया गया है, जिसे साल 2022 में भारत में लॉन्च किया गया था। आपको बता दें कि Xiaomi के इस स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट, 120Hz रिफ्रेश रेट और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में Leica ब्रांडिंग का कैमरा और क्वालकॉम का पावरफुल प्रोसेसर दमदार स्पेसिफिकेशन और शानदार डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसका सीधा मुकाबला होता है भारतीय बाजार में शामिल एप्पल, वीवो, सैमसंग और ओप्पो जैसी कंपनियों के प्रीमियम डिवाइसेस के साथ।

Xiaomi 13 Pro स्पेसिफिकेशन

शाओमी 13 प्रो 6.78-इंच 2K फ्लेक्सिबल E6 AMOLED LTPO डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 1900 nits की पीक ब्राइटनेस, HDR10+ और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ आता है। कैमरा फीचर्स की बात करें, तो इसमें Leica द्वारा तैयार किया गया ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 1 इंच का 50MP का प्राइमरी सेंसर है, जो हाइपर OIS और Octa-PD फेस फोकसिंग सपोर्ट करता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में मिलेगा 50MP का अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो लेंस। वहीं सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।

  • डिस्प्ले : 6.73 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले
  • बैटरी : 4,820mAh बैटरी
  • स्टोरेज : 512GB इंटरनल स्टोरेज
  • रैम : 5 GB
  • सेल्फी कैमरा : 32MP
  • रियर कैमरा : 52MP का मेन कैमरा
  • रिफ्रेश रेट : 120Hz
  • प्रोसेसर : Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर

बैटरी

शाओमी 13 प्रो डिवाइस में 4820 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो खास 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। इसके साथ ही स्मार्टफोन 50W वायरलेस चार्जर और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।

कैमरा

Xiaomi 13 Pro में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX989 सेंसर है। इसके अलावा दूसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल है और तीसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।

डिजाइन और रंग

Xiaomi 13 Pro 5G में अल्ट्रा-स्लिम बॉडी के साथ प्रीमियम डिजाइन दिया गया है। इसमें एक मेटल फ्रेम और एक ग्लास सैंडविच डिजाइन है जो हर एंगल से जबरदस्त लगता है। हैंडसेट में आगे की तरफ पंच-होल डिजाइन और बेजेल-लेस डिस्प्ले है। इसे दो कलर ऑप्शन- सिरेमिक ब्लैक और सिरेमिक व्हाइट में लॉन्च किया गया है।

प्रोसेसर और स्टोरेज

प्रोसेसर की बात करें, तो Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन में 4nm बेस्ड Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर लगाया गया है। बेहतर ग्राफिक्स के लिए Adreno GPU मौजूद है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 16GB तक LPDDR5X रैम और 512 जीबी तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 आधारित नई MIUI 14 पर चलता है।

ज़रूर पढ़ें : Nokia ने 60 साल में पहली बार बदला अपना आइकॉनिक लोगो

कीमत

Xiaomi 13 Pro फोन की कीमत की बात करें, तो इस फ्लैगशिप डिवाइस को EUR 1299 यानी करीब 1,13,900 की भारतीय कीमत पर लॉन्च किया गया है। फोन की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर की जाएगी। जबकि भारतीय कीमत जल्द ही सामने आ सकती है। फोन के लिए यूजर्स को Ceramic Black और Ceramic White जैसे दो कलर ऑप्शन मिल जाते हैं।

Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात करें, तो डिवाइस डुअल स्पीकर सेटअप, डॉल्बी एटमॉस, वाईफाई 7, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.3 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है। सुरक्षा के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है, जबकि पानी और धूल से बचने के लिए IP68 रेटिंग मिली हुई है। फोन का डायमेंशन 8.38mm और वजन 229 ग्राम है।

Slide Bunch News