Dead Sea : रहस्यमय है ये समुद्र, यहां चाहकर भी डूबना है नामुमकिन, इसके पानी से ठीक होती है बीमारी

karthik
Published:

दुनिया में कई अनोखी जगह मौजूद है जो अपनी विशेषताओं से लोगों को हैरान कर देती है। चलिए आज ऐसे ही एक डेड सी के बारे में जानते हैं। जहां डूबना नामुमकिन है।

Dead Sea : दुनिया की गहरी खारे पानी वाली झील

Dead Sea : जॉर्डन और इजरायल के बीच में स्थित है, और यह दुनिया की सबसे गहरी खारे पानी की झील के रूप में पहचाना जाता है। इसमें इतना अधिक मात्रा में नमक है कि यहां कोई नहीं डूबता है, क्योंकि इसके पानी की डेंसिटी बहुत ही ज्यादा है।

चाहकर भी नहीं डूब सकता व्यक्ति

Dead Sea 3 लाख साल पुराना है और इसकी डेंसिटी के कारण कोई भी इसमें डूब नहीं सकता है। जब इसके पानी में बहाव आता है, तो वह ऊपर की ओर रहता है और इसमें डूबना मुश्किल होता है।

ऐसे मिला Dead Sea नाम

डेड सी को इसके अधिक मात्रा में नमक के कारण मिला है, जिससे इसमें कोई जीव जंतु और पेड़-पौधे जीवित नहीं रह सकते। इसमें जिंक, मैग्निशियम, कैल्शियम, पोटाश, और ब्रोमाइड जैसे तत्व पाए जाते हैं।

त्वचा की बीमारी होती है दूर

डेड सी के पानी में मौजूद तत्वों के कारण इसका इस्तेमाल बीमारियों से निजात पाने के लिए किया जा सकता है। इससे नहाने से त्वचा स्वस्थ रहती है और बीमारियों से दूर रहती है। इसके पानी और मिट्टी का उपयोग ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने में भी होता है।

यह भी पढ़े : कैसे तय होता है किस स्टेशन पर कितनी दूर रुकेगी ट्रेन ?

Slide Bunch News