—Advertisement—

[adinserter block="2"]

Mobile Charge with Urine : यूरिन से होगी मोबाईल की चार्जिंग ! जानिए यह है तरीका..

Author Picture
Published On: February 23, 2023
Mobile Charge with Urine

—Advertisement—

[adinserter block="2"]

Mobile Charge with Urine : एक दिन में न जाने कितनी बार हम बाथरूम जाकर अपना मल-मूत्र निकाल आते हैं। क्या आपने कभी यह सोचा है कि आपके शरीर से निकलने वाला वेस्ट यानी पेशाब भी किसी काम का हो सकता है? आपके शरीर के वेस्ट यानी पेशाब को बिजली में बदलने के लिए में ब्रिटेन में जमकर काम चल रहा है। ब्रिटेन में साइंटिस्ट्स की टीम लगातार इस काम को मुमकिन करने के लिए एक्सपेरिमेंट कर रही है। इतनी आगे कि अब पेशाब और पोट्टी से बिजली बनाना शुरू कर दिया गया है। इस बिजली को लेकर कहा गया है कि ये मोबाइल या लैपटॉप चार्जिंग के लिए काफी होगी।

कैसे होगा आपका मोबाइल चार्ज?

सबसे पहले यह समझते है कि पेशाब को बिजली में कैसे बदलते है। दरअसल, पेशाब को बिजली में बदलने के लिए ब्रिटेन में काम शुरू किया जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अबतक वैज्ञानिक पेशाब के जरिए इतनी बिजली पैदा कर चुके हैं जिससे एक छोटा मोबाइल चार्ज हो सकता है। दरअसल, बिजली पैदा करने के प्रोसेस को पूरा करने के लिए ‘माइक्रोबायल फ्यूल सेल’ का इस्तेमाल होता है। यह एक एनर्जी कन्वर्टर है। इसके लिए पेशाब में कुछ बैक्टीरिया भी मिलाए जाते हैं। ब्रिस्टल रोबोटिक्स लेबोरेटरी के साइंटिस्ट्स ने यह भी कहा है कि पेशाब से बनी बिजली फ्री ऑफ कॉस्ट होगी। साइंटिस्ट्स के अनुसार, इस टेक्नोलॉजी के सफल होने पर इसका इस्तेमाल बाथरूम में भी किया जा सकेगा। इससे शॉवर्स, लाइटिंग, रेजर्स और स्मार्टोहाइंस को चार्ज करने जितनी बिजली आसानी से पैदा हो जाएगी।

पेशाब से मोबाइल चार्ज !

खबरों के अनुसार वैज्ञानिक अबतक पेशाब से इतनी बिजली बना चुके है कि एक छोटा मोबाइल चार्ज किया जा सकता है। बिजली पैदा करने के लिए माइक्रोबायल फ्यूल सेल का इस्तेमाल किया जाता है। यह एक एनर्जी कन्वर्टर है। इसके लिए पेशाब में कुछ बैक्टीरिया मिलाए जाते हैं। ब्रिस्टल रोबोटिक्स लेबोरेटरी के साइंटिस्ट्स के अनुसार पेशाब से बनी बिजली फ्री ऑफ कॉस्ट होगी। इस टेक्नोलॉजी के सफल होने पर इसका इस्तेमाल बाथरूम में भी किया जा सकेगा। अगर ऐसा होता है तो आपकी बाथरूम के शॉवर्स, लाइट, रेजर्स और स्मार्टोहाइंस को आप आसानी से चार्ज कर सकते है।

ज़रूर पढ़ें : Japan समुद्र तट पर मिली रहस्यमय गेंद, जानें क्या है मामला

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp