—Advertisement—

[adinserter block="2"]

Rasgulla Chai : क्या आपने कभी रसगुल्ला चाय ट्राई की है? यहां देखें वायरल वीडियो

Author Picture
Published On: February 27, 2023
Rasgulla Chai

—Advertisement—

[adinserter block="2"]

Rasgulla Chai : भारत में चाय का एक स्पेशल टाइम होता है फिर वो सुबह की पहली चाय हो या फिर शाम की चाय या फिर खाना खाने के बाद की चाय हर किसी का अपना एक अलग ही नशा होता है। यह एक ऐसा समय होता है जब फैमिली और दोस्त एक साथ बैठते हैं और चाय पर चर्चा होती है, मतलब चाय के साथ अपनी-अपनी बातें। चाय के साथ लोग मनगढ़ंत कहानियां बनाते हैं और आपस में शेयर करते हैं। वहीं चाय भी अब एक तरह की नहीं बल्कि अलग-अलग प्रकार की आने लगी हैं, इलायची, दालचीनी, अदरक, लौंग आदि मसालों वाली चाय का स्वाद आप पहले ही चख चुके हैं। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर रसगुल्ला चाय वायरल हो रही है। हाल ही में अभिनेता Ashish Vidyarti ने पहली बार इस अनोखी चाय को ट्राई किया और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया।

इंटरनेट पर वायरल ‘Rasgulla Chai’

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे रसगुल्ला चाय के बारे में बताया गया है। अभिनेता आशीष विद्यार्थी का YouTube चैनल भोजन प्रेमियों के लिए एक खजाना है। वह अलग-अलग अनोखे और असामान्य व्यंजनों को आजमाने के लिए पूरे देश में यात्रा करता है। उन्होंने अपने नए वीडियो में कोलकाता में Rasgulla Chai’ के बारे में बताया है। वीडियो में न केवल यह दिखाया गया है कि चाय कैसे तैयार किया जाता है बल्कि इसे चखने पर उनकी रिएक्शन को भी दिखता है। अभिनेता ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा “रसगुल्ला चाय कभी किया क्या ट्राई किया..?

https://www.instagram.com/p/CpCkxDIp9TY/

इंस्टाग्राम पर आशीष विद्यार्थी ने वीडियो शेयर करते हुए इस चाय को पीने का एक्सपीरियंस शेयर किया। वीडियो में हम एक शख्स को कोलकाता के एक स्टोर पर रसगुल्ला चाय बनाते हुए देख सकते हैं। पहले वह उबलती हुई चाय में अदरक मिला रहा है फिर इसमें मिट्टी के प्याले में रसगुल्ले के ऊपर डाल देता है। रसगुल्ला पूरी तरह से चाय में भीग जाता है और एक्टर इस चाय का आनंद लेते हुए दिखाई देते हैं। वह कहते हैं, “वाह.यह अद्वितीय है.” वह यह भी कहते हैं, “चुमुका चोमोक, यह स्वादिष्ट है।” वह आगे कहते हैं कि यह चाय में डूबी रोटी के समान है। “रसगुल्ला चाय कभी ट्राई किया क्या?”।

ज़रूर पढ़ें : Nokia ने 60 साल में पहली बार बदला अपना आइकॉनिक लोगो

इंस्टाग्राम पर शेयर करने के बाद इस वीडियो को लगभग 343 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका था, 35.1K लाइक और कई कमेंट्स थे, जहां अभिनेता को यह रसगुल्ला चाय काफी पसंद आई, वहीं इंटरनेट यूजर्स इससे खासा प्रभावित नहीं हुए और उन्होंने इस बारे में कमेंट करके अपनी फीलिंग्स शेयर की हैं।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp