अब आप Instagram पर अपने मैसेज को एडिट कर सकेंगे। इस नए फीचर को कैसे उपयोग में लाया जाएगा, इसकी जानकारी नीचे दी गई है।

karthik
Published:

Instagram का नया फीचर: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अब तक जब आप किसी को मैसेज भेजते थे, तो उसे बाद में एडिट करने का कोई सुझाव नहीं था। लेकिन अब, इस नए फीचर के साथ, आप 15 मिनट के भीतर भेजे गए मैसेज में बदलाव कर सकेंगे।

Instagram :  ने अपने यूजर्स को एक नया उपहार दिया है। अब आप इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी मैसेज को भेजने के बाद, उसमें बदलाव कर सकते हैं। इंस्टाग्राम ने इस नए फीचर के बारे में विस्तार से बताया है, जिसमें कहा गया है कि अब कोई भी यूजर, मैसेज भेजने के बाद 15 मिनट के भीतर, उसमें बदलाव कर सकेगा। इससे उन लोगों को बेहद लाभ होगा, जो मैसेज भेजते समय गलती कर जाते हैं। मैसेज में एडिट करने की यह सुविधा पहले से ही व्हाट्सऐप और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध है। अब इंस्टाग्राम भी उनकी कतार में शामिल हो गया है।

एडिटेड लिखा आएगा मैसेज पर। हालांकि, इंस्टाग्राम पर किसी को भेजे गए मैसेज में जब आप बदलाव करते हैं, तो इसकी जानकारी सामने वाले को मिल जाएगी। एक बार जब आप अपने मैसेज को एडिट कर देते हैं, तो चैटबॉक्स में ‘एडिटेड’ लेबल के साथ दिखाई देगा।

ऐसे एडिट कर सकेंगे मैसेज:

यदि आप भी जानना चाहते हैं कि इंस्टाग्राम पर अपना कोई मैसेज कैसे एडिट कर सकते हैं, तो हम आपके लिए यहां एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड लाए हैं:

  1. सबसे पहले, आप इंस्टाग्राम ऐप को खोलें और उसमें मैसेज बॉक्स में जाएं।
  2. मैसेज बॉक्स में जिस मैसेज में बदलाव करना है, उस पर क्लिक करें।
  3. मैसेज पर क्लिक करने के बाद, उसे कुछ देर तक दबाए रखें।
  4. सामने आने वाले ऑप्शन में से ‘Edit’ सेलेक्ट करें और मैसेज टेक्स्ट में सुधार करें।
  5. सुधार करने के बाद, यदि आप मैसेज में हुए बदलाव से संतुष्ट हैं, तो दोबारा ‘Send’ पर क्लिक करें।
  6. ‘Send’ पर क्लिक करने के बाद, एडिट विंडो बंद हो जाएगी और आपका मैसेज अपडेट हो जाएगा।

याद रखें कि इस काम को मैसेज भेजने के 15 मिनट के भीतर ही करना होगा। अगर आपने यह काम तय टाइम लिमिट में नहीं किया तो फिर एडिट फीचर काम नहीं करेगा।

ध्यान रखने योग्य बातें:

  • आपको ध्यान रखना होगा कि मैसेज में बदलाव होने के बाद उस पर ‘Edited’ लेबल लगा आएगा।
  • यह हो सकता है कि सामने वाले ने एडिट होने से पहले ही आपका मैसेज पढ़ लिया हो।
  • ऐसे में, उसके इनबॉक्स में आपके एडिटेड मैसेज का नोटिफिकेशन ‘Unread’ के तौर पर पहुंचेगा।
  • अगर आपके ‘Edited’ मैसेज को लेकर कोई रिपोर्ट की जाती है तो रिपोर्ट में उसके साथ एडिट हिस्ट्री भी जुड़ेगी।
  • आप उस मैसेज को एडिट नहीं कर पाएंगे, जिसमें किसी को मेंशन किया गया होगा, लेकिन आप उसे ‘Unsend’ कर सकते हैं।
  • कोई भी मैसेज अधिकतम 5 बार ही एडिट किया जा सकता है, उसके बाद उसमें बदलाव नहीं होगा।

यह भी पढ़े : Home Remedies : क्या गले से नहीं निकल रही आवाज? इन घरेलू नुस्खों से पाएं तत्काल राहत!

Slide Bunch News