कैसे तय होता है किस स्टेशन पर कितनी देर रुकेगी ट्रेन ?

भारत मे हर दिन हजारों लोग ट्रेन मे सफर करते है यह एक बोहत बाद साधन है ओर साथ ही लोगों के रोजकार के लिए 

भारत मे रोजाना हजारों की तादात  मे रेल गाड़िया चलती है।  

कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक ओर गुजरात से लेकर पूर्वोंत्तर भारत तक रोजाना करोड़ों लोग ट्रेन मे सफर करते है 

भारत मे हजारों की तादात मे रेल्वे स्टेशन है ओर आपके देखा होगा की कई बार ट्रेन 5 मिनट्स या 10 मिनट्स ऐसे अलग अलग समय तक ट्रेन अपने स्टेशन पर रुकती है 

क्या आपने सोचा है की ऐसा क्यू होता है की अलग अलग स्टेशन पर ट्रेन अलग अलग समय के लिए रुकती है 

किस स्टेशन पर ट्रेन कितनी देर तक रुकती है ये टिकट की बिक्री पर निर्भर करता है 

जिस स्टेशन पर ट्रेन टिकट की बिक्री ज्यादा होती  है वहा पर ट्रेन ज्यादा समय तक रुकती है 

इसके अलावा क्रॉसिंग के दौरान या अन्य इंजन चेंज के कारण भी ट्रेन को ज्यादा देर तक रुक जाती है