संडे को ही क्यों होती है छुट्टी ?
क्या आपने कभी सोचा है की संडे को ही पब्लिक हॉलिडे क्यू होती है
क्यों सारे सरकारी दफ्तर,स्कूल ओर दूसरे काम संडे को ही बंद रहते है बाकी कोई अन्य दिन को नहीं बंद रखते है
चलिए जानते है इसका इतिहास के बारे मे
संस्था के मुताबिक रविवार को सप्ताह के अंतिम दिन के त्योर पर मान्यता 1986 मे दी गई थी
और इससे पहले भी लोग रविवार को ही छुट्टियां मानते थे 1843 से ही यह चलता आ रहा है
क्रिश्चियानिटी मे इसे पवित्र दिन माना जाता है लोग पूरे सप्ताह भर काम करके थक जाते है तो यह रेस्ट करने का भी एक दिन माना जाता है
ब्रिटिश काल मे अंग्रेजी संडे को चर्च जाते थे तो संडे को वे अपना काम नहीं किया करते थे तो यह भी एक कारण है
भारत मे दशकों के के बाद 10 जून 1890 को ब्रिटिश सरकार ने रविवार को छुट्टी का दिन घोषित किया।
जाने मानसिक से जुड़े कुछ रोचक तथ्य के बारे मे psychological facts
यह भी पढ़े
Learn more